सबसे तेज खबर /उत्तराखंड से अनु कुकरेती की रिपोर्ट
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पिता और बेटी की जान चली गई। यह हादसा नंदानगर क्षेत्र के सुतोल मोटर मार्ग पर शुक्रवार को हुआ, जब एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। वाहन सुबह करीब 11 बजे नंदानगर बाजार से आ रहा था, तभी सुतोल-पेरी सड़क पर नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुट गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।
हादसे में वाहन सवार भरत सिंह (42) और उनकी बेटी सपना (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को एयर एंबुलेंस द्वारा ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है और इलाके में शोक की लहर है।