श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय,पांवटा साहिब में महिला स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम और सैनिटरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा विशेष कार्यक्रम और सैनिटरी उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में महिला छात्रों और कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर धनमंती ने किया। उन्होंने महिला स्वच्छता के महत्व और इसके पालन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इसे एक अत्यंत प्रभावी और शिक्षाप्रद अनुभव बताया।
उनके साथ प्रकोष्ठ की अन्य सदस्य, प्रोफेसर तनु चंदेल, प्रोफेसर शीतल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सोलन से पहुंची गीता देवी ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जानकारी साझा की। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के अभाव से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने महिला विकास प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को छात्राओं के समग्र विकास और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया।