सबसे तेज खबर उत्तराखंड
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक टीले पर अटक गया। इस हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं।
यह घटना शनिवार को जोशीमठ में तैनात मद्रास रेजिमेंट के जवानों के वाहन के साथ घटी। सूचना के अनुसार, जवानों का वाहन ज्योर्तिमठ से देहरादून के लिए रवाना हुआ था और जैसे ही वह बद्रीनाथ हाईवे पर बिरही के पास पहुंचा, वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया। डिवाइडर को तोड़ते हुए वाहन एक टीले पर जाकर अटक गया।
हादसे के बाद सेना के जवान सकते में आ गए, जबकि कई जवानों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी, जिसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजने का काम शुरू किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों का उपचार जारी है और घटना की जांच की जा रही है।