सबसे तेज खबर /उत्तराखंड
हरिद्वार, 8 दिसंबर 2024
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), रुड़की में समग्र शिक्षा के तहत सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के सदस्यों के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 दिसंबर को शुरू हुआ और 8 दिसंबर को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण के दौरान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह सत्र DIET के प्रवक्ता और प्रशिक्षक जान आलम ने आयोजित किया, जिन्होंने शिक्षकों और CRC को उनके कार्यों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक अविनाश चंद्र गौड़ ने सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता के जरिए विद्यालयों के प्रबंधन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और यह प्रक्रिया शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही है।
इस अवसर पर गोरखपाल, ललित कुमार, हरपाल, मोहम्मद वसीम, विवेक राठी, जय कुमार कश्यप, अनीता नेगी, पंकज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।