वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब इकाई की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए पांवटा इकाई के प्रधान राजेंद्र शर्मा की ओर से की गई। इसमें रेलवे लाइन का ज्वलंत मुददा, शहरी समस्याएं व 22 दिसंबर को वरिष्ठ नागरिक परिषद की राज्य स्तरीय बैठक पर भी चर्चा की गई। इस दौरान हेल्पऐज इंडिया एनजीओ शिमला के माध्यम से डिटिजल सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पांवटा इकाई के प्रधान राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बैठक में विगत एक अक्तूबर को हुई इंटरनेशनल सिटिजन दिवस समारोह उत्सव का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसको सभी सदस्यों से बातचीत के बाद अनुमोदित किया गया है।

बैठक में धार्मिक और औद्योगिक नगर पांवटा क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ा जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही एनएच के दोनों ओर बनाई गई जलनिकासी नालियों का लेवल ठीक नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। इसके कारण बद्रीपुर व आसपास लगती नालियों में पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे बहुत ज्यादा दुर्गंध पैदा होने पर दिक्कतें आ रही हैं। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी अत्यंत हानिकारक असर पड़ रहा है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बने हुए फुटपाथ पैदल चलने वाले मार्ग पर लोग वाहन पार्क कर रहे हैं। कुछ रेहड़ियां भी इन पर सजाई जा रही हैं जिससे पैदल चलने वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की चुप्पी हैरानीजनक है। कई बार एनएच प्राधिकरण का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया जा चुका है।

पांवटा शहरी क्षेत्र में सड़कों पर छोड़े जा रहे लावारिस पशुओं, उत्पाती बंदरों व लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ना परेशानी का सबब बन रही है। बैठक में वक्ताओं ने शहर के बंगरण चौक, वाई प्वाइंट तथा बद्रीनगर चौक में ट्रैफिक लाइट लगाने के संबंध में भी सभा में प्रस्ताव पास किया है। पांवटा सिविल अस्पताल तथा भारतीय स्टेट बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से लाइन लगाने के लिए भी मांग रखी गई है। सभा के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन पीसी भंडारी ने बताया कि 22 दिसंबर 2024 को राज्य स्तरीय वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक बिलासपुर में बुलाई गई है। पांवटा इकाई से किसी भी सदस्य ने इसमें शिरकत करनी है तो सूचित कर दें जिससे राज्य इकाई को बैठक में पहुंचने वाले सदस्यों की संख्या से अवगत करवाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed