जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय पी एम श्री योजना के तहत विभिन्न सांस्कृतिक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया| जिसके मुख्य अतिथि एस पी सिरमौर रमन मीना रहे। उन्होंने सर्वप्रथम मंच पर विराजमान मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी बालकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षक ही एक समाज में ऐसी मजबूत कड़ी है जो हमारे राष्ट्र को बदल सकते हैं बालकों के मन मस्तिष्क पर शिक्षक ही अपनी नैतिक मूल्यों की समझ पैदा कर उन्हें एक मजबूत भविष्य दे सकता है।
जो कि आज के समय में टेक्नोलॉजी नहीं कर सकती। इस अवसर पर जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि सहित सभी व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) एवं जिला परियोजना अधिकारी मोही राम ने सभी बालकों का मार्गदर्शन किया और आशीर्वाद प्रदान किया। पी एम श्री योजना की जिला समन्वयक मोनिका बलिया ने पीएम श्री योजना के बारे में सभी के समक्ष संक्षेप में बताया कि और किस तरह से जिला सिरमौर के 14 पी एम श्री विद्यालय इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बताया की आज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 120 बालकों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। संस्थान की मीडिया ऑफिसर डॉक्टर मुनेश शर्मा ने बताया कि आज जिला स्तरीय पीएम श्री योजना के तहत 5 संस्कृत संस्कृत संस्कृतिक क्रियाकलापों आयोजन किया गया। क्विज, डिजिटल क्विज, डिबेट, क्रिएटिव आर्ट, एग्जीबिशन यह सभी प्रतियोगिताएं पीएम श्री स्कूलों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल की आयोजित की गई इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल हिमांशु भारद्वाज अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा एवं समग्र शिक्षा सिरमौर के सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे |