सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत माशू में शुक्रवार को उद्यान विभाग की ओर से एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय सेमिनार में KVK धौलाकुंआ के वैज्ञानिक व उद्यान विभाग के प्रशानिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा पल्म व नाशपती आदि की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उद्यान विभाग की और से प्रति बागवान 3-3 फलदार पौधे वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत माशु प्रधान सुनील चौहान ने बताया कि सेमिनार में लगभग 120 लोग उपस्थित हुए, जिन्हें प्रति व्यक्ति 3 पौधे वितरित किये गए।

वहीं, KVK धौलाकुंआ से डॉ संजीव ने शिरकत की। जिन्होंने ग्रामीणों को मशरूम उत्पादन व फल नर्सरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जबकि उद्यान विभाग से अमित बक्शी व HEO रविन्द्र पांवटा साहिब उपस्थित रहे। जिन्होंने लोगों को फल व फलदार पौधों के बारे में जानकारी दी। गौरतलब हो कि 17/01/2025 (शुक्रवार) को पंचायत घर माशु में उद्यान विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें विभाग की ओर से चल रही स्कीमो व फलदार पौधों की जानकारी विस्तार से दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.