प्रोजेक्ट शिलाई में आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन का सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार पर आंगनवाड़ी कर्मचारियों के अधिकारों को कमजोर करने का आरोप लगाया और यूनियन के निरंतर संघर्ष और आंदोलन की बात कही।

सम्मेलन में बताया गया कि सरकार न्यायालय के आदेशों के बावजूद आंगनवाड़ी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दे रही है। आशीष कुमार ने कहा कि जो भी लाभ अब तक मिले हैं, वे केवल संघर्ष के माध्यम से ही प्राप्त हुए हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स को हमेशा आंदोलनों का सहारा लेना पड़ता है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी में प्रोजेक्ट से दिल्ली अधिवेशन में भाग लिया जाएगा और मार्च में प्रस्तावित हड़ताल में प्रोजेक्ट से आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स सक्रिय रूप से भाग लेंगे।