
देवबंद में गूगल मैप पर गलत जानकारी मिलने के कारण एक कार गेहूं के खेत में फंस गई। मदद के नाम पर कार को खेत से बाहर निकालने वाले युवक कार लेकर फरार हो गए। हालांकि, अगले दिन सुबह पुलिस ने कार को घटनास्थल से 300 मीटर दूर बरामद कर लिया। पुलिस ने चार दिन तक मामले को संदिग्ध मानते हुए आखिरकार तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना 5 फरवरी की रात की है जब मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज अपनी कार से नौशाद के साथ शामली जा रहे थे। रास्ते में गूगल मैप की गलत लोकेशन के कारण वे रास्ता भटक गए और कार जड़ौदा जट्ट मोड़ के गेहूं के खेत में फंस गई। बाद में, मदद के लिए आए दो बाइक सवार युवक कार को बाहर निकालने के बहाने उसे लेकर फरार हो गए। फिरोज ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पहले मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसकी ही जांच शुरू कर दी।

कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से 300 मीटर दूर कार बरामद की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिरोज ने FIR में बताया कि गूगल मैप की गलती के कारण वे खेतों के बीच रास्ते में पहुंच गए थे।