प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के आठवें संस्करण में देशभर के 36 छात्रों से सीधे संवाद किया, जिनमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा भी शामिल थीं। इस दौरान वंशिका ने प्रधानमंत्री से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और इसे अपने जीवन का सबसे यादगार अनुभव बताया।

वंशिका ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें धैर्य और संयम की अहमियत समझ में आई है और अब वह अपनी जिंदगी में धैर्य लाने की कोशिश करेंगी। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए बच्चों से मुलाकात करके उन्होंने देश की विविधता और संस्कृति को करीब से जाना। वंशिका ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री को देखते ही उनके तनाव का आधा हिस्सा कम हो गया था।

उनके विद्यालय के सहपाठियों ने भी इस अवसर को गर्व का पल बताया। वंशिका की शिक्षिकाएं और विद्यालय प्रशासन भी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य कनक गैड़ा ने इसे विद्यालय के लिए गर्व की बात बताते हुए वंशिका की सफलता पर खुशी व्यक्त की। विद्यालय की प्रवक्ता मंजुला पांडे ने भी इस सफलता के लिए वंशिका को आशीर्वाद दिया और कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्रों के तनाव को कम करने में मदद करेगा।

वंशिका की मां रेखा ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और विद्यालय की शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। वंशिका की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed