नेशनल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हिमाचल प्रदेश की स्टेट लेवल कबड्डी टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नालागढ़ क्षेत्र में टीम के चयन के खिलाफ खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि सिफारिश के आधार पर खिलाड़ियों को शामिल किया गया। खेल प्रेमियों ने सीधे तौर पर सलेक्टर कमेटी पर सिफारशी खिलाड़ियों को चयनित करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे मेहनती खिलाड़ियों के साथ अन्याय करार दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सलेक्टर कमेटी और अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

गुस्साए खेल प्रेमियों ने एसडीएम नालागढ़ कार्यालय तक रोष रैली निकाली और खेल मंत्रालय से स्टेट कबड्डी टीम को भंग करने और नए सिरे से योग्य खिलाड़ियों के चयन की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में उचित कदम नहीं उठाया तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। खेल प्रेमी निन्दू ठाकुर ने कहा कि टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो वर्षों से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे 4-5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि कमजोर प्रदर्शन करने वालों को टीम में जगह दी गई। खेल प्रेमियों का कहना है कि यह प्रदेश के टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ अन्याय है और इस चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed