हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 1088 कांंस्टेबल पद भरने की प्रक्रिया के तहत जिला मुख्यालय नाहन में 11 फरवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो रही है। नाहन के चंबा मैदान में होने वाली इस परीक्षा के लिए पुलिस विभाग की ओर से तैयारियां और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर लिए हैं। 11 से 20 फरवरी तक नाहन के चंबा ग्राउंड में चलने वाली इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में 11,202 पुरुष व महिला अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। विभाग की ओर से अभ्यर्थियों को तिथिवार रोल नंबर जारी कर दिए हैं। 11 से 14 फरवरी तक महिला अभ्यर्थियों और 15 से 20 फरवरी तक पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र की दो प्रतियां, वर्तमान पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो, हिमाचल प्रमाण पत्र की मूल प्रति, दसवीं और जमा दो कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार या मतदाता पहचान पत्र की प्रति साथ लानी होगी। अभ्यर्थी को भर्ती मैदान में मोबाइल ले जाना वर्जित होगा। अनुचित व्यवहार करने वाले अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा को रद्द कर उसे निष्कासित किया जा सकता है। वहीं जरूरत पड़ने पर अभ्यर्थी का डोप टेस्ट भी किया जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि 11 से 20 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भर्ती ग्राउंड में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं अभ्यर्थियों से भर्ती को लेकर किसी तरह की मांग व बहकावे में न आने की अपील की जा रही है।