जिला चंबा में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-डाईट खेलकूद प्रतियोगिता में डाईट सिरमौर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए। 800 मीटर दौड़ में डाईट सिरमौर के प्रियांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लंबी कूद में विभूति ने द्वितीय स्थान और ध्रुव ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबी कूद में ही साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर डाईट सिरमौर का परचम लहराया। 400 मीटर दौड़ में डाईट सिरमौर के निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में गौरव ने प्रथम स्थान और उमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक प्रतियोगिता में संतोष ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में साहिल ने शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान अर्जित किया। रिले दौड़ में 4×400 मीटर रिले टीम (साहिल, ध्रुव, निशांत और प्रिंस) ने तृतीय स्थान पर रहते हुए डाइट सिरमौर का नाम रोशन किया। टीम स्पर्धाओं में भी डाइट सिरमौर का प्रदर्शन शानदार रहा। लड़कियों की कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वॉलीबॉल में लड़कियों ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लड़कों की कबड्डी टीम ने भी द्वितीय स्थान पर रहते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में डॉ. आई.डी. राही, लेख राज ठाकुर, अंजनी चौहान और नीतू तोमर ने प्रशिक्षुओं के साथ एस्कॉर्ट के रूप में भाग लिया।

डॉ. आईडी राही ने लड़कों और लड़कियों की कबड्डी टीम के प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई। खेलकूद प्रभारी नागेंद्र ठाकुर ने बताया कि डाइट सिरमौर का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय शारीरिक शिक्षक नरेश, विनोद कुमार और हरबंस सिंह को दिया, जिनका सहयोग इस सफलता में महत्वपूर्ण रहा। इस प्रतियोगिता में डाइट सिरमौर के डीएलएड (D.El.Ed) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कुल 35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। शिक्षा उप-निदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता तथा डाइट सिरमौर के प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने इस अभूतपूर्व सफलता पर सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed