जिला सिरमौर में दशमेश सेवा सोसायटी एवं दशमेश रोटी बैंक ने समाज सेवा में एक और सराहनीय प्रयास किया है। सोसायटी द्वारा गुरु गोबिंद सिंह महाराज की कृपा से आपातकालीन स्थिति में रोगियों एवं लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। जिसका वीरवार को डीसी सिरमौर एलआर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर एल आर वर्मा ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक का यह सराहनीय प्रयास है। जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा मिलेगी और वह समय रहते अस्पतालों तक अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच पाएंगे।

दशमेश रोटी बैंक बीते कई वर्षों से समाज सेवा में सराहनीय कार्य कर रहा है और प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। दशमेश रोटी बैंक की सतिंदर कौर ने बताया कि समिति द्वारा एम्बुलेंस की सेवा शुरू की गई है जिसमें कोई भी जरूरतमंद परिवार किसी भी आपातकालीन स्थिति में इसका लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि कई बार समय रहते अस्पतालों तक न पहुंचने के चलते लोग अपनी कीमती जान गवा देते हैं और पीछे परिवार को कभी ना पूरी होने वाली कमी छोड जाते हैं। ऐसे में दशमेश रोटी बैंक ने एक ऑक्सीजन से लैस अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed