नंदप्रयाग :राष्ट्रीय राजमार्ग 07 नंदप्रयाग-चमोली में स्थित भूस्खलन क्षेत्र के उपचार कार्य के कारण इस मार्ग पर 28 मार्च से 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। इस दौरान, नंदप्रयाग से चमोली कोठियाल सैण तक हल्के वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी आरके पाण्डेय ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र का मलबा हटाया जा रहा है। भारी वाहनों के लिए निर्धारित समय में ही आवागमन की अनुमति दी गई है। यह समय प्रातः 05 बजे से 08 बजे, दोपहर में 01 बजे से 02 बजे और रात्रि 06 बजे से 09 बजे तक रहेगा।

इस निर्णय से चारधाम यात्रा के दौरान यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed