दिल्ली से गोरखपुर सवारियां लेकर जा रही स्लीपर कोच बस फिरोजाबाद के सिरसागंज में बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर शोर मच गया।

घटना को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ इक्कठा होना शुरू हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सवारियों को बस से बाहर निकाला गया। इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की सूचना है। थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 67 पर दिल्ली से गोरखपुर सवारियां लेकर जा रही स्लीपर कोच बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। बताया गया कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। बस में कुल 36 सवारियां थीं, जिसमें बस में सवार 22 सवारियों को चोट आईं। सूचना मिलने पर एसएसपी फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सैफई अस्पताल भेज दिया है।जानकारी मिलने पर एसएसपी फिरोजाबाद आशीष पांडे, एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज देवेंद्र सिंह और थाना नगला खंगार प्रभारी मौके पर आ गए।

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से निकलवाया। घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल भेजा गया है। वहीं अन्य सवारियां दूसरे वाहनों के जरिए गंतव्य की ओर रवाना कराई गईं। एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया कि बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। बस पलट गई है। बस में 36 यात्री थे, उसमें से 22 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत ज्यादा गंभीर है। एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल भेजा गया है। हादसे में बस में सवार शिवेंद्र कुमार पुत्र बीएन दुबे, संजय पुत्र अभय नारायण पांडे, सुरेश पुत्र अमर सिंह, नीरज तिवारी पुत्र लाखन सिंह, सूरज पुत्र केसर सिंह, रामजन्म पुत्र रामदयाल, सुनीता पत्नी राम जन्म, किसान पुत्र वीरेंद्र सिंह, अंसारी पुत्र फरयाद अनवर, आकाश पुत्र बंटी, शशि शुक्ला, अमित चौधरी पुत्र राधेश्याम, राजेंद्र पुत्र राम लखन, पवन एकांत, सुभदेश, सुरेश, शिवम पुत्र दिसंबर लाल सहित चार अज्ञात लोग घायल हुए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed