भारत की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। वहीं आज के दिन यानि शनिवार को लाल किले में समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को भी मिले। लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे को सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी देखरेख में ले लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों के कई गेट शनिवार को सुबह 11 बजे तक बंद कर दिए गए हैं। ये स्टेशन आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट हैं। डीएमआरसी ने ट्विट कर बताया कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेगा, लालकिला पर गेट नंबर 4 बंद किया गया है। जामा मस्जिद में गेट नंबर 3 और 4 बंद हैं व दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद रहेंगे। इनके अलावा सभी स्टेशन खुले हैं और अन्य गेटों का इस्तेमाल प्रवेश/निकास के लिए किया जा सकता है।

लालकिले पर आज ही के दिन यानि 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिवस व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समरोह है। इसके चलते कई मार्ग बंद रहेंगे, जबकि कई मार्गों से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने दोनों दिन लालकिले की तरफ आने से बचने की सलाह दी है।

दोनों दिन कई मार्ग सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे। इन मार्गों पर केवल लेबल लगे वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। ये मार्ग हैं- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक, एस.पी.मुखर्जी मार्ग एच.सी.सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक, चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड व आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed