हिमाचल प्रदेश के ऊना में 18 मई, 2025 से आयोजित होने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए सिरमौर जिले की टीम का चयन कर लिया गया है। टीम का चयन पांवटा साहिब स्थित स्कॉलर होम्स ग्राउंड में किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन और क्रिकेटिंग क्षमताओं को मुख्य आधार बनाया गया। सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंदर बब्बी ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और चयनकर्ता मंडल में आलोक कटोच, सुभाष चौधरी व संजय पंडित शामिल थे, जिन्होंने तकनीकी कौशल, अनुशासन और टीम भावना जैसे पहलुओं पर भी ध्यान दिया।

टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

1.हिमांशु रंजन, 2. अंकुश धारीवाल, 3. आर्यन शर्मा, 4. अचल देव, 5. अंश शर्मा, 6. प्रशांत तोमर, 7. राजेश, 8. विवेक उपाध्याय, 9. यशवंत तोमर, 10. तनुज, 11. आर्यन, 12. विवेक, 13. राहित, 14. प्रियांशु, 15. उज्जवल, 16. दीक्षित, 17. वी. अक्षय, 18. अभिषेक पंवार, 19. अक्षित कंवर, 20. सौरव, 21. हिमांशु, 22. राहुल चौधरी, 23. आकाश, 24. आदित्य चितकारा, 25. सतीश, 26. वैभव शर्मा।चयनित 26 खिलाड़ियों की टीम को आगामी तैयारी के लिए 1 मई, 2025 को दोपहर 3:30 बजे नाहन के चंबा ग्राउंड में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

यहाँ खिलाड़ी कोच एम.पी. शर्मा और कोच दानिश की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण सत्र में भाग लेंगे ताकि चैंपियनशिप के लिए उनकी तैयारी पुख्ता हो सके। महासचिव बब्बी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन भविष्य में युवाओं को खेल के और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed