हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे चुप रहने की धमकी दी गई। महिला पुलिस थाना बिलासपुर में पीड़िता की शिकायत के आधार पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि स्कूल के दौरान उसकी एक युवक से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे उस युवक ने उसे बहला-फुसलाकर विश्वास में लिया और दो अलग-अलग मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उस युवक के दोस्त ने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

मार्च महीने में यह मामला और गंभीर हो गया जब तीन अन्य युवकों ने उसे फिर उसी स्थान पर बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान एक आरोपी ने मोबाइल से घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की और उसे वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। डर और मानसिक आघात के चलते पीड़िता ने काफी समय तक किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन हाल ही में उसने साहस जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद दोनों महिला थाना बिलासपुर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया गया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी युवकों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।