श्री सत्य साईं बाबा के पावन शताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर देश की चारों दिशाओं और मध्य में श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी दिव्य रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं। सिरमौर जिले में यह रथ यात्रा एक मई को पहुंचेगी। श्री सत्य साईं सेवा समिति सिरमौर के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मई को माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। यहां पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र वर्मा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और जहां पूजा अर्चना और भजन के बाद रथ नाहन की ओर प्रस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि चौहान का बाग से साईं भजन हाल तक रथ यात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। यहां श्री सत्य साईं समिति की ओर से प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 4 मई को रथ यात्रा जमटा होते हुए ददाहू जाएगी। 5 और 6 मई को पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद 7 मई को टिटियाना, 8 मई को शिलाई, 9 मई को रोनहाट से शिमला जिला में प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में यह रथ तीन चरणों में उपस्थिति देगा। श्री सत्य साईं सेवा संगठन की प्रदेश के सभी जिलों में 135 समितियां और भजन मंडलियां हैं। चौहान ने कहा कि इस दिव्य प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा का मकसद देशवासियों के बीच प्रेम भाव उत्पन्न करना है। करीब एक सप्ताह तक जिला सिरमौर के अलग-अलग स्थान में चलने वाली इस रथ यात्रा के माध्यम से श्री सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों में प्रेम भाव पैदा हो सके। इस अवसर पर अनूप भटनागर, ओंकार जमवाल समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।