उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे से बड़ी खबर आई है। बद्रीनाथ हाईवे नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का पुस्ता ढह गया. इसके मलबे में 9 लोग दब गए, जिनमें से पांच लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. मलबे में 3-4 लोगों के दबे होने के आशंका है. आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है. आरसीसी कंपनी इसका निर्माण कर रही है. करीब 10 लोग इसके निर्माणकार्य में जुटे हुए थे.

अचानक ही पुल का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुल के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर को रोता हुए देखा जा सकता है. वह मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए रो रहा है. इस दौरान उससे कोई पूछता है कि क्या आपके किसी साथी को चोट आई है तो वो और तेजी से रोने लगता है. बीते 8 जुलाई को उत्तराखंड के रामनगर में एक नदी में कार गिर गई थी, जिसकी धार में 10 लोग बह गए थे. पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के बाद 9 लोगों के शवों को बरामद किया था. वहीं एक लड़की और महिला को बचा लिया गया था. यह हादसा रामनगर-कोटद्वार रोड के बीच स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पंजाब के रहने वाले 11 लोग आर्टिगा गाड़ी में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed