बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष व एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अगले सीजन से महिला आईपीएल का आयोजन भी बीसीसीआई करवाने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल पूरी दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग बन चुकी है। इसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ियों के साथ ही दर्शक भी भाग लेते हैं। ऐसे में अब महिला आईपीएल करवाना भी बहुत जरूरी है और इस दिशा में बीसीसीआई काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले सीजन में आईपीएल के मैच धर्मशाला में भी आयोजित करवाने की दिशा में प्रयास हो रहा है तथा हिमाचल में भी क्रिकेट बहुत लोकप्रिय हुआ है

जिसका श्रेय पूर्व बीसीसीआई के अध्यक्ष व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर जिले में अब एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में सैंकड़ों बच्चे क्रिकेट सीख रहे हैं और उनमें से ही आगे निकल कर देश का नाम क्रिकेट में रोशन करेंगे। वहीं अरुण धूमल से बराड़ा पंचायत के प्रधान व पूर्व खेल प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल परमार ने भी मुलाकात की तथा खेलों की दिशा में उनकी पंचायत में क्या-क्या हो सकता है, उस बारे चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.