उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा उप तहसील में इंद्र कुमार ने नायब तहसीलदार का पदभार संभाला है। इन्द्र कुमार का तबादला सोलन जिला के दाड़लाघाट से माजरा उपतहसील के लिए हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन जिला के दाड़लाघाट के नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार का तबादला पांवटा साहिब के माजरा उपतहसील के लिए हुआ है। नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार ने बुधवार को माजरा उपतहसील में पदभार संभाला है। नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार इससे पहले भी पांवटा साहिब में नायब तहसीलदार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। एक वर्ष पहले इन्द्र कुमार का तबादला पांवटा साहिब से सोलन जिला के दाड़लाघाट के लिए तबादला हुआ था।
अब इन्द्र कुमार ने माजरा उपतहसील में पदभार संभाला है। नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार ने बताया की माजरा उपतहसील में पदभार संभाला है। उपतहसील में समय रहते लोगों के काम करने का उद्देश्य रहेगा।