घुमारवीं पुलिस ने औहर के समीप एक राहगीर को चिट्टे साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं से एक टीम मंगलवार शाम के समय भगेड़ से औहर की तरफ गश्त पर गई थी।
जब टीम औहर के समीप पहुंची तो एक व्यक्ति सामने से आया जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया और भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने उसे तुंरत उसे पकड़ लिया और उससे भागने का कारण पूछा। जब वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस को उस पर शक हुआ।
जब टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 0.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है7 मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।