पंजाब के एसपी को वाहन में नीली बत्ती लगाना महंगा पड़ गया। कंडाघाट बस स्टैंड पर उक्त वाहन से नीली बत्ती को हटाने के बाद छोड़ा गया।
यह कार्रवाई मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन व सिरमौर गौरव चौधरी द्वारा की गई। बता दें कि बुधवार दोपहर को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट द्वारा कंडाघाट बस स्टैंड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के चालान काटे गए।
इस दौरान सोलन से शिमला की तरफ जा रहे पंजाब एसपी के वाहन को नीली बत्ती लगी होने पर रोका गया। मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट द्वारा एसपी पंजाब को निर्देश दिए गए कि वाहन पर लगी नीली बत्ती को तुरंत हटाया जाए यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उक्त वाहन का चालान काटा जाएगा।
इसके बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा वाहन में लगी बत्ती को वाहन से हटाया गया। इसके अलावा निचले राज्यों से आने वाले उन वाहनों को भी रोका गया जिन पर अतिरिक्त लाइट्स व हूटर लगे हुए थे।