मंडी पुलिस की विशेष जांच इकाई टीम ने एक नाबालिग से चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बिंद्रावणी में पुलिस टीम नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान एक निजी बस को रोककर छानबीन की तो बस में बैठा एक नाबालिग लड़का पुलिस को देखकर घबरा गया। नाबालिग लड़के को डरा हुआ देख पुलिस को शक हुआ तो उसकी तलाश ली।
तलाशी के दौरान उसे कब्जे से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद हुई। उक्त नाबालिग लड़का उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है जो किसी दुकान में काम करता था। एसपी.मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस थाना सदर मंडी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।