मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विकास के मुद्दे पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है, ऐसे में कांग्रेस के फिर से सत्ता में आने का सपना पूरा नहीं होगा। जयराम ठाकुर रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कुछ नेता सार्वजनिक रूप से यह दावा कर रहे हैं कि सत्ता में आने पर वे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद कर देंगे।
जयराम ठाकुर ने विपक्षी नेताओं से पूछा कि क्या वे सत्ता में आने की स्थिति में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन व नि:शुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाना और सहारा, हिमकेयर और शगुन जैसी योजनाओं को सत्ता में आने पर बंद कर देंगे, इसका उन्हें अभी से स्पष्टीकरण देना चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि कांगे्रस का सत्ता में आने का सपना तो पूरा नहीं होगा, लेकिन इस तरह की बयानबाजी करके विपक्षी नेता लोगों की नजरों में गिर रहे हैं।