एक व्यक्ति की जान सांड द्वारा लिए जाने के बाद पालमपुर नगर निगम हरकत में आया है। ऐसे में यहां-वहां घूम रहे सांडों को पकड़ने की कवायद आरंभ की गई है। नगर निगम के कर्मचारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग आधा दर्जन सांडों को पकड़कर गौसदन भेजा है जहां इनकी स्टरलाइजेशन की जाएगी। सोमवार को एक सांड ने एक व्यक्ति को उठाकर पटक दिया था, जिसके पश्चात गंभीर रूप से घायल उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना को लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया था।
यह पहला मामला नहीं था जब बेसहारा पशुओं ने किसी व्यक्ति को अपना निशाना बनाया हो। अनेक ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पशुओं ने अनेक लोगों को घायल किया है।
यद्यपि पालमपुर के आईमा में गौसदन संचालित किया जा रहा है परंतु इस गौसदन की अपनी सीमित क्षमताएं हैं। वहीं जिया के कुडन में गौ अभ्यारण्य का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में बेसहारा पशु विशेषकर सांड लोगों के लिए सांसत का विषय बने हुए हैं। इन सांडों के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है अपितु आए दिन लोग भी घायल हो रहे हैं।