संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं कांग्नेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संयम भरी प्रतिक्रिया दी है.

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

ड्रामा क्वीन

समाप्त

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “हम शिवसेना की सटीक भूमिका नहीं जानते. हमने आज अपने नेतृत्व के साथ बैठक की. कल ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया गया था. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या शिव सेना फिर से भाजपा के साथ जाना चाहती है.”

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की वजह से ये खेल हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम एमवीए (महाविकास अघाड़ी गठबंधन) के साथ हैं और रहेंगे. अगर वे किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं तो हमें इसमें कोई समस्या नहीं है.”

वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट पर कहा है कि यह सब बीजेपी का खेल है और वही सरकार को अस्थिर कर रही है.

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं सीधा ये कह सकता हूं कि केंद्र सरकार और बीजेपी इसमें हस्तक्षेप करके वहां की स्थिर सरकार को अस्थिर करके महाराष्ट्र में अपनी सत्ता लाना चाहती है.”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति चुनाव में नंबर के लिए वहां (महाराष्ट्र) की सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.