मौसम विभाग की ओर से किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़कर शेष दस जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्यों के अनेक स्थानों पर वर्षा हुई है और भुंतर में 30.2 डिग्री अधिकतम जबकि कंडाघाट में 13.6 डिग्री न्यूनतम तापमान आंका गया है। प्रदेश में मानसून आने से मंडी, शिमला व चंबा समेत कई इलाकों में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
बारिश के चलते शिमला में धुंध और विजिबिलिटी भी कम हो गई है। प्रदेश के धर्मशाला में 82, देहरा गोपीपुर में 72, नयनादेवी में 62, बर्थिन में 59, झंडूता में 50, गगल में 43, पालमपुर में 34, नाहन में 33, आरएल-बीबीएमबी में 32, बलद्वाड़ा में 29, रेणुका, घुमारवीं और बिलासपुर में 24, भराड़ी व जोगिंद्रनगर में 22, डलहौजी में 19, भरमौर व ऊना में 16, बैजनाथ में 15 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मानसून की अच्छी बारिश होगी।