सिरमौर : एसआईयू की टीम के हाथ बड़ी सफलता हासिल की है।गिरिपार क्षेत्र के टिम्बी में एक व्यक्ति को एसआईयू की टीम ने 91 नशीली दवाई की शीशियों के साथ गिरफ्तार किया है।
जुटी जानकारी के अनुसार सिरमौर एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली की टिम्बी में एक व्यक्ति अपने मकान में नशीली दवाओं को बेचने का धंधा करता है। जिसके बाद एसआईयू की टीम ने च़डेऊ गांव डाकघर टिम्बी तहसील कमरऊ के घर पर छापेमारी की छापामारी के दौरान एसआईयू की टीम ने आरोपी के घर से एक पिट्ठू बैग में 91 नशीली दवा की शीशियां बरामद की।
एसआईयूएसआईयू की टीम ने आरोपी को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।