नुपुर शर्मा के समर्थन में गलती से हुए एक पोस्ट की वजह से गला काटकर कत्ल किए गए कन्हैयालाल की पत्नी के खाते में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। कपिल मिश्रा ने क्राउड फंडिंग के जरिए यह रुपए जुटाए हैं। कपिल ने बुधवार शाम ट्वीट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कन्हैयालाल की पत्नी के खाते में रकम को ट्रांसफर कर दिया है। यह रकम दो बार में भेजी गई है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया के परिवार को 51 लाख रुपए का चेक सौंपा था।
राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के बाद उनके लिए फंड जुटाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आज बुधवार (6 जुलाई, 2022) को उनके परिवार के नाम एक करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कल अमरावती के उमेश कोल्हे के परिवार से मिलकर 30 लाख रुपए की सहायता राशि दूँगा एवं आगे की कानूनी लड़ाई में भी साथ देने का वादा किया।इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दो अलग-अलग ट्वीट के जरिए दी। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कन्हैया लाल जी की धर्मपत्नी के खाते में आपके दिए एक करोड़ रुपए पहुँच गए हैं।” जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट भी साझा किया।