हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। चंबा के साहो क्षेत्र के तहत आने वाली पोर्था पंचायत के बहरेई गांव में एक 3 साल की मासूम की मौत हुई है बताया जा रहा है कि 3 वर्षीय बच्ची के गले में लोहे लोहे का नट भसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है 3 वर्षीय गुन्नू पुत्री अश्वनी कुमार गांव बहरेई साहो चंबा की एक छोटी सी लापरवाही के कारण नन्ही मासूम की जान चली गई।
यह दर्दनाक हादसा बुधवार शाम के वक्त पेश आया जब 3 वर्षीय गुन्नू अपने कमरे में खेल रही थी। इस दौरान उसने लोहे का नट मुंह में डाल दिया। अचानक लोहे का नोट उसके गले में फंस गया जब उसकी माँ ने देखा तो उस दौरान बच्ची का दम घुट रहा था। बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू ले गए लेकिन इससे पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।
3 साल की मासूम गुन्नू माता-पिता की इकलौती बेटी थी। अश्वनी कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हंसते खेलते परिवार की रौनक नन्ही परी की अचानक मौत होने से परिवार वाले सदमे में है.