सिरमौर :- डीजल घोटाले में एक जेई सहित चालक की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.ये मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नहान में एक वर्ष पूर्व ये मामला सामने आया था। जिस पर आज कार्यवाई हुई है। बता दे की 2021 के जुलाई माह में नाहन नगर परिषद में तैनात कनिष्ठ अभियंता और अन्य कर्मचारियो की मिलीभगत से उन गाड़ियों पर डीजल भरवाया गया था जो या तो सालो से सड़को पर न दौड़ती हो या फिर सालो से मेन्टेन्स के लिए शहर से बहार थी। नगर परिषद में भाजपा समर्थित कुछ पार्षदों ने लाखों रुपये के डीजल घोटाले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. इसके बाद निदेशालय की संयुक्त निदेशक राखी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.

डीजल घोटाले में नगर परिषद नाहन में सीएलसी पर तैनात चालक रॉकी को निलंबित कर दिया गया है. साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए जेई सुनील शर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है.यही नहीं इस मामले में नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी, सहायक अभियंता सहित 2 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है. इन चारों से भी निदेशालय द्वारा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. बता दें कि डीजल घोटाले में नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी वर्तमान में पांवटा साहिब नगर परिषद में इसी पद पर तैनात है. जबकि सहायक अभियंता सेवानिवृत हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed