हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। यहां आये दिन लोग गवां रहे है। वहीं जिला शिमला की बात की जाए तो तहसील कोटखाई में हिमाचल पथ परिवहन की बस देवगढ़ में जो जरई से ठियोग जा रही बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। यह हादसा क़रीब 8 बजे सुबह बेऊन के पास हुआ। इस हादसे के दौरान बस में करीब 12 लोग सवार थे।
