उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही थी । बारिश की दहशत इतनी है कि हर कोई घबराया हुआ है। वही शिमला बाईपास रोड पर पुल्ल की कमी के कारन रोड पर नाले खाली का इतना पानी आया की यात्री और पर्यटक देर तक लम्बे जाम में फसे रहे राजधानी देहरादून में बारिश का केहर लगातार जारी है
जिससे शहर में जलभराव हो गया है। दून के बकरावाला क्षेत्र में एक पुल टूट गया है। यह एक छोटी पुलिया थी, जिस पर चौपहिया वाहन भी चलते थे। यहां रायपुर के मालदेवता में मलबा एक बार फिर सड़क पर आ गया है। जिससे रास्ता बंद हो गया है। वही बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं