सबसे तेज ख़बर/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के गांव मैहरूवाला गांव भूड्डी में नौकरी न मिलने पर स्कूल के चारो और कंटीली तारे बिछाकर स्कूल में प्रवेश करने का ही रास्ता बंद कर दिया।

मामला राजकीय प्राथमिक पाठशाला पोंटा साहिब के मैहरूवाला गांव भूड्डी का है जहाॅ पर विद्यालय के चारों ओर भूमि मालिक ने कंटीली तार बाढ लगा कर विद्यालय परिसर को बंद कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूड्डी में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती का मामला दो दिनों से तूल पकड रहा है। यहाॅ पर भूमि मालिक विद्या देवी पत्नी दीप राम व मदन सिंह पुत्र दीप राम ने विद्यालय परिसर को बंद कर दिया है। जिससे विद्यालय पिछले दो दिनों से बंद है। भूमि मालिकों का आरोप है कि उन्होनें स्कूल के लिए भूमिदान की थी बावजूद इसके उन्हें मल्टी टास्क वर्कर के पद तैनात नहीं किया गया है। इसी कराण उन्होनें स्कूल परिसर को बंद किर दिया है।

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने कई जगह शिकायतें कर दी है अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई अमल में लाता है।