सिरमौर : ददाहु सब पोस्ट ऑफिस की कार्यप्रणाली लंबे समय से विवादो के घेरे में है।स्थानीय लोगो का कहना है की पोस्ट ऑफिस में जो भी पार्सल आते हैं खुले आते है ।इतना ही कुछ लोगो का कहना हैं कि कोई पार्सल तो उन तक पहुंचते ही नही है।ददाहु के स्थानीय निवासी रामलाल का कहना हैं कि एक महीने पहले उनका भी पार्सल पोस्ट ऑफिस में खोला गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने हेड ऑफिस में भी की थी।लेकिन उसमे कोई भी करवाई नही की गई।ददाहु में कार्यरत पोस्टमास्टर भी अपनी मर्जी करती हैं जब उनका मन करता है तब ऑफिस आते है।शाम को 3 बजे ही घर चले जाते है।

ऐसा ही एक मामला सोमवार को देखने को मिला की जब एक पार्सल खुला हुआ आया।पोस्टमास्टर मैडम ने यह कहकर टाल दिया की अंबाला में पार्सल जोरो से फेंके जाते है जिसके कारण ये फट जाता है।

जिसकी शिकायत पोस्ट ऑफिस सोलन में कराई गई जहां उन्होंने कहा की इस तरह के मामले को संज्ञान में लिया जाएगा।स्थानीय लोगो का कहना है कि इसका मतलब पार्सल पोस्ट ऑफिस में खोला जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed