फिर सहारनपुर जनपद का खुफिया विभाग फेल साबित हुआ। कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकला निवासी मोहम्मद नदीम लंबे समय से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से जुड़ा था। वह देश विरोधी साजिश रच रहा था, परंतु स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। अब एटीएस की कार्रवाई के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए तो हड़कंप मचा है। 25 वर्षीय नदीम ने गांव कुंडाकला में रहते हुए जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के साथ संपर्क बना लिए। आरोप है कि नदीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे अपने लीडर्स के इशारे पर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा रहा। सूत्रों के मुताबिक पता लगा कि नदीम ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों को देश एवं प्रदेश से संबंधित गोपनीय जानकारी भी उपलब्ध करावाई हैं। आरोपी लगातार साजिश रचता रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग को इस बारे में पता तक नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed