75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित समारोह के मौके पर एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने समाजसेवा से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया ।

एसडीएम पांवटा साहिब ने कहा की इसी सम्मान की कड़ी में मंगल दूध सेवा समीति को भी यह सम्मान दिया गया। यह सम्मान समिति की पदाधिकारी लक्ष्मी ठाकुर को एसडीएम विवेक महाजन ने प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में आज भी कुछ समाजसेवी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से  बेहतरीन कार्य कर रही है।

उन्ही में से एक मंगल दूध सेवा समिति है जो की कई सालो से सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। गोर हो कि यह संस्था कई तरह के सामाजिक कार्य जैसे प्रत्येक मंगलवार को सिविल अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को दुध रस व बिस्कुट वितरिण,कई स्कूलों, मन्दिर, मस्ज़िद व अस्पताल में वाटर कूलर लगवाना, गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, सर्दियों में गरीब लोगों को कम्बल व बिस्तर मुहैया करवा रही है।  साथ कोविड जैसी महामारी के दौरान भी यह संस्था लोगों की अप्रत्यक्ष रूप से सहयता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.