सिरमौर : गिरि जटोन डैम श्री रेणुका जी से श्री हेल्पर दिनेश कुमार जी ने 05:40PM पर ने यह सुचना दी की जल स्तर बढ़ने के कारण गेट नंबर-1,2,3, समय05:45 PM को खोल दिए जायेंगे ।
अतः डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है।
अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों वह आस-पास जाने से परहेज करें। तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 ((24*7) पर तुरंत संपर्क करें।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हि० प्र०
जिला सिरमौर नाहन
टोल फ्री नो-1077