
14 अगस्त से 16 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तिरलोकपुर में आयोजित की गई थी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुगलवाला करतारपुर के तीन छात्र आर्यन ठाकुर, यशित चौधरी और ऋतिक चौधरी का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
इस प्रतियोगिता में मुगलवाला करतारपुर स्कूल के नौ छात्रों ने पांवटा खंड का प्रतिनिधित्व अलग अलग खेल में किया और वॉलीबॉल खेल में छह लडको ने भाग लिया और चौदह खंडों में से पांवटा खंड को वॉलीबॉल खेल में विजेता बनने में मुगलवाला करतारपुर स्कूल के आर्यन ठाकुर, यशित चौधरी, निखिल पाठक, हरीश कुमार, अनिल चौधरी और अमित का अहम योगदान रहा। आर्यन ठाकुर और यशित चौधरी का चयन वॉलीबॉल खेल में ऋतिक चौधरी का चयन कबड्डी खेल में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। मुगलवाला करतारपुर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमला ठाकुर और समस्त स्टाफ और एसएमसी की अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौधरी ने स्कूल के शारीरिक शिक्षक दलीप सिंगटा और बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और बधाई दी। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है सभी अभिभावक बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।