राजस्थान में चूरू के सादुलपुर एनएच 52 पर यात्रियों से भरी गाड़ी पुल से टकरा गई। दुर्घटना में गाड़ी में सवार पिता-पुत्र समेत महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आठ श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार को हुई लेकिन इसकी रिपोर्ट बुधवार को दर्ज करवाई गई। मंगलवार रात को यूपी के श्रद्धालु जाहरवीर गोगा के दर्शन कर वापस सादुलपुर की ओर लौट रहे थे। वे पुल के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही एक दूसरी गाड़ी के चालक ने श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को टक्कर मार दी। ऐसे में चालक का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पुल से टकरा गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गाड़ी में सवार चंद्रवती पत्नी गोविंद उम्र 33 वर्ष निवासी भराना जिला मथुरा यूपी, सोनू पुत्र रूपचंद जाती जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी गांव सरधना जिला मेरठ यूपी और सोनू के तीन वर्षीय पुत्र रोमन्स की मृत्यु हो गई। इस संबंध में संजू कुमार केकेपुर मेरठ यूपी ने मामला दर्ज करवाया है। सड़क दुर्घटना में डोली पत्नी सोनू उम्र 35 साल ,यशराज उम्र 15 वर्ष, हंसराज उम्र 10 वर्ष यशू और अभी उम्र 6 वर्ष निवासी सरधना मेरठ यूपी और गोविंद पुत्र मोहनलाल उम्र 37 साल निवासी भराना मथुरा यूपी, केसर देवी निवासी बरानो यूपी और प्रदीप कुमार धानक निवासी धोलिया सादुलपुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।