हिमाचल की राजधानी शिमला में फिर से देवभूमि को शर्मसार करने का मामला पेश आया है यहां निजी होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्टरोड के एक निजी होटल में दबिश देकर बाहरी राज्य की 3 लड़कियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शिमला के एक निजी होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चला हुआ है। इस पर पुलिस की टीम ने शिमला के कार्ट रोड स्थित निजी होटल में दबिश दी इस दौरान पुलिस ने यहां से 3 लड़कियों को पकड़ा, ये लड़कियां बाहरी राज्य की है और शिमला जिस्मफरोशी करने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने इनके साथ चार युवक जिनमें राम बालक पुत्र दिनेश चंदर गांव गौना खेरा कन्नौज यूपी। मनीष कुमार पुत्र बलजीत वीपीओ डोडेवाला तहसील अवोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) आयु 31 वर्ष। राजवीर पुत्र जोगिंदर सिंह जिला गंगानगर (राजस्थान) उम्र 19 साल और विक्रम को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच एसएचओ सदर संदीप चौधरी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चला हुआ है पुलिस ने जब मौके पर जाकर दबिश दी तो वहां पर 7 लड़के लड़कियां रंगरलिया मना रहे थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.