
पांवटा में अधिवक्ता काफी दिनों से अपनी मांगों के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे कम से कम 10 से 12 दिनों तक वह अपनी मांगों के पूरी न होने के कारण अनिश्चितकालिन धरने पर थे। आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अधिवक्ताओं को अपना समर्थन देने कोर्ट परिसर में पहुंचे। वहां पर उन्होंने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया है कि पाँवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (ADJ) कोर्ट खोला जाएगा। ऊर्जा मंत्री आज पाँवटा के अधिवक्ताओं से मिले। पिछले कुछ दिनों से समस्त अधिवक्ता ADJ कोर्ट की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे। जल्द ही पाँवटा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (ADJ) खोला जाएगा।