पांवटा साहिब: जिला कांग्रेस के महासचिव और स्थानीय कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व हिमाचल के सीएम की रैली को लेकर कई सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी का जम कर दुरुपयोग किया गया है।

एचआरटीसी की सैंकड़ों बसें रैली में लोगों को जुटाने में लगाई गई, जिससे प्रदेश भर में आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को 25/25 लोगों को साथ लाने का लक्ष्य दिया गया। वहीं महिला सहायता समूहों को लोन का लालच देकर बुलाया गया।

इसके दौरान सरकारी दफ्तरों में काम काज ठप रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में तैनात किया गया जबकि लोगों के अपने कामों में लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये एक सरकारी कार्यक्रम है। जिसका पूरी तरह से भाजपाकरण किया जा रहा है। एक और अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं वहीं भाजपा नेता इसे पार्टी का कार्यक्रम बताकर श्रेय लूटने में लगे हैं।

पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में पांवटा साहिब में ट्रामा सेंटर खोले जाने की घोषणा की थी।

लेकिन धरातल पर कुछ नही हुआ। इसके विपरीत सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की काफी कमी है। सुविधाओं के आभाव में ये अस्पताल महज रैफर अस्पताल बन कर रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.