पंजाब में लंपी स्किन डिजीज संक्रमण को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं। प्रदेश में अबतक लंपी स्किन डिजीज से 7000 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। एक लाख से अधिक पशुओं में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब संक्रमण गायों के अलावा भैसों में भी हो रहा है। अब तक 48 भैसों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब लंपी स्किन डिजीज संक्रमण प्रदेश के सात सीमावर्ती जिलों के अलावा सभी 23 जिलों में फैल गया है। इस जानलेवा संक्रमण से अबतक एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 7000 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में अबतक लगभग 50000 पशु ठीक हो चुके हैं। हालांकि पंजाब सरकार की ओर से दावा किया गया है कि राज्य में तीन लाख पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगाया जा चुका है। पंजाब को अबतक करीब 3.16 लाख टीके की खुराकें मिल चुकी हैं। इन टीकों को प्रदेश के सभी जिलों में जरूरत के रेशों से भेज दिया गया है।