हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने फिर अपना कहर बरपाया मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। वहीँ, अगर बात करें प्रदेश में कोरोना के मामलो की तो प्रदेश में 157 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि प्रदेश में 4,475 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,421 रह गई है। कोरोना से छह महीने के बच्चे समेत तीन संक्रमितों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा के 82 वर्षीय व शिमला के 70 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि जिला कांगड़ा में छह महीने के बच्चे ने दम तोड़ा।
वहीँ, प्रदेश में हिमाचल में अब 48 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है। यह सभी डाक्टरों की निगरानी में हैं।