वरिष्ठ अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड विद्युत मंडल पांवटा साहिब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 29 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी |

प्राप्त जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि ने बताया कि 29.08.2022 दिन सोमवार को 132kv सब स्टेशन गोंदपुर में अतिरिक्त 132/33 केवी 16 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु नए बनाए गए कॉलम और बीम पर मौजूदा और विस्तार / नए 33 केवी साइड बस वार को फिर से संचालित करने के लिए मौजूदा पीटी की शिफ्टिंग, इसके इरेक्शन वायरिंग और कमीशनिंग, उपकरण, जम्परिंग आदि के लिए विद्युत प्रणाली, मंडल,नाहन द्वारा 132kv सब स्टेशन गोंदपुर के ट्रांसफार्मर नंबर-1 में शट डाउन प्रस्तावित किया है |

यह शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा उपरोक्त कार्य के निष्पादन हेतु विद्युत मंडल पांवटा साहिब के कुछ हिस्सों में मजबूरन शट डाउन करना पड रहा है | इस दौरान 33 kv बद्रीपुर ( समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र ), 33 kv पुरुवाला 33 kv DRDO के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 05.00 बजे तक बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.