अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।ये प्रतियोगिता 26 अगस्त से 28 अगस्त तक चली।इस प्रतियोगिता में 14 खंडों के स्कूल विद्यार्थियो ने भाग लिया।जिसमे मानल गांव के तीन होनहार छात्रों का स्टेट के लिए चयन हुआ।तीन छात्रों स्टेट लेवल का चयन होने से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।लोगों ने व छात्रों ने अध्यापक का धन्यवाद किया है।
ऊर्जा मंत्री द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।विद्यार्थी ऊना के स्लोह रा.व.मा. में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।